‘भारतेंदु नाट्य उत्सव’ 9 से 14 दिसंबर तक

नई दिल्ली, 7 दिसंबर (आईएएनएस)| साहित्य कला परिषद दिल्ली ‘भारतेंदु नाट्य उत्सव’ का 9 से 14 दिसंबर तक आयोजन करने जा रही है। 12 दिसंबर तक यह कार्यक्रम मंडी हाउस स्थित कमानी सभागार में होगा, जबकि अंतिम दो दिन यह कॉपरनिकस मार्ग स्थित एलटीजी समभागार में होगा।

पिछले तीन दशकों से होते आ रहे छह दिन चलने वाले इस थिएटर फेस्टिवल का मकसद प्रदर्शन कला में नए और नवीनतम रुझानों का प्रदर्शन करना है। पहले दिन अरविंद सिंह द्वारा निर्देशित ‘सीढ़ियां’, दूसरे दिन प्रतिभा सिंह निर्देशित ‘राम की शक्ति पूजा’ का मंचन होगा।

वहीं तीसरे दिन मनोज कुमरा त्यागी द्वारा निर्देशित ‘ए जर्नी ऑफ रोमियो एंड जूलियट’ और चौथे दिन गोविंद सिंह द्वारा निर्देशित ‘शीशे के खिलौने’ का आयोजन होगा।

पांचवें दिन काजल सोयस द्वारा निर्देशित ‘अर्ध काव्य’ और छठे व अंतिम दिन समीप सिंह द्वारा निर्देशत ‘प्रेम कबूतर’ का मंचन होगा।