भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक के लिए तैयार : हेलन मैरी

नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। भारत की पूर्व गोलकीपर हेलन मैरी का मानना है कि हाल के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए अच्छी तरह से तैयार हो रही है।

हेलन ने हॉकी इंडिया के पॉडकास्ट हॉकी ते चर्चा में कहा, अर्जेंटीना में भारतीय टीम जिस तरह से खेली, हालांकि दुनिया की दूसरे नंबर की टीम को वह हरा नहीं सकी। लेकिन आत्मविश्वास देखने लायक था। मैंने भारतीय टीम को किसी टीम के खिलाफ उसके घरेलू मैदान पर ऐसे खेलते नहीं देखा।

रियो ओलंपिक से पहले भारतीय टीम की गोलकीपिंग कोच रह चुकी हेलन का मानना है कि रानी रामपाल की अगुवाई टीम को अपना आत्मविश्वास बनाए रखने पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा, अर्जेंटीना और जर्मनी में टीम के प्रदर्शन को देखते हुए मुझे लगता है कि हमारी टीम 90 प्रतिशत तैयार है। आने वाले कुछ समय में टीम अपने खेल को और बेहतर कर सकती है। मुझे यकीन है कि वे टोक्यो में इतिहास रच सकती हैं।

1992 में भारत के लिए पदार्पण करने वाली हेलन 2002 राष्ट्रमंडल खेल और 2004 एशिया कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं।

–आईएएनएस

ईजेडए/एएनएम