भारतीय महिला प्रेस कॉर्प पर सरकार का 30 लाख रुपये बकाया

नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय महिला प्रेस कॉर्प (आईडब्ल्यूपीसी) पर राजधानी के एनडीएमसी इलाके में आवास किराए के रूप में 30.30 लाख रुपये का बकाया है।

5, विंडसर रोड पर स्थित आवास के लिए, 30 जून, 2021 तक बकाया राशि 30.30 लाख रुपये है।

यह मुद्दा राज्यसभा में गैर सरकारी संगठनों और सामाजिक संगठनों को आवंटित कार्यालय स्थानों पर उठाया गया था।

एक सवाल के जवाब में, आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) की सीमा के भीतर 9 गैर सरकारी संगठनों, ट्रस्टों,स्मारकों और सामाजिक संगठनों को जगह आवंटित की गई है।

किराए के भुगतान की निगरानी संपदा निदेशालय की वेबसाइट के माध्यम से नियमित रूप से की जाती है। 30 जून, 2021 तक इन संस्थाओं से आवंटन की तिथि से 3.79 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हो चुकी है। पुरी ने कहा कि जिन संगठनों का किराया बकाया है, उन्हें नोटिस जारी किया गया है।

डलहौजी रोड स्थित फखरुद्दीन अली मेमोरियल कमेटी का 32.80 करोड़ रुपये बकाया है। अशोक रोड स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन का 11.08 करोड़ रुपये बकाया है।

किदवई नगर में महिला दक्ष समिति का 1.40 करोड़ रुपये बकाया है।

–आईएएनएस

एनपी/आरजेएस