भाजपा देशभर में मनाएगी अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस

नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)| भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर छह दिसंबर को भाजपा देशभर में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद करेगी। डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि हर साल की तरह महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई जाएगी। कार्यक्रमों का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा (एससी) की ओर से होगा। यहां भाजपा मुख्यालय पर छह दिसंबर को दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के साथ उनके कार्यो पर चर्चा भी होगी।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष और कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर ने आईएएनएस को बताया, “डॉ.अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर पार्टी मुख्यालय सहित देशभर में कार्यक्रम होंगे। प्रदेश से लेकर जिला मुख्यालयों और निचले स्तर की इकाइयों को भी आयोजन के निर्देश हैं। महापरिनिर्वाण दिवस के आयोजन के जरिए डॉ. अंबेडकर के देश निर्माण में महान योगदान से लोगों को परिचित कराया जाएगा।”