भाई की आत्महत्या से जुड़े गोवा के मंत्री दें इस्तीफा : कांग्रेस

पणजी, 20 जनवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस ने गोवा में सोमवार को पंचायत मंत्री मौविन गोडिन्हो के इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस ने यह मांग गोडिन्हो के भाई विल्सन पर पूर्व सरपंच प्रकाश नाइक के बीते सप्ताह आत्महत्या के लिए कथित उकसावे को लेकर मामला दर्ज होने के बाद की है। यहां तक कि मौविन गोडिन्हो ने इस मुद्दे पर टिप्पणी से भी परहेज किया। गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने कहा कि मंत्री पद से इस्तीफे से ही मामले की स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच सुनिश्चित होगी।

चोडनकर ने कहा, “कैबिनेट मंत्री के भाई की जांच पुलिस कैसे कर सकती है? मौविन को स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच के लिए इस्तीफा देना होगा।”

17 जनवरी को मेसर्स ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच नाइक को उनके निवास पर मृत पाया गया, उन्हें गोली लगी थी।

पुलिस ने बाद में कहा कि उन्होंने खुद को गोली मार ली, लेकिन नाइक द्वारा व्हाट्स ग्रुप में भेजे गए एक संदेश में इसके लिए विल्सन गोडिन्हो व ताहिर को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया।

नाइक के परिवार के सदस्यों ने भी सोशल मीडिया में भेजे गए दो नामों पर मामला दर्ज नहीं होने तक शव को लेने से इनकार किया।

विल्सन गोडिन्हो व ताहिर पर इसके बाद रविवार देर भारतीय दंड संहिता के धारा 306 (उकसावा) के तहत मामला दर्ज किया गया।