ब्रेक्सिट डील अभी भी संभव, लेकिन मुश्किल : बार्नियर

 ब्रसेल्स, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| यूरोपीय संघ (ईयू) के मुख्य वार्ताकार मिशेल बार्नियर ने मंगलवार को कहा कि ब्रेक्सिट डील इस सप्ताह हो सकती है, लेकिन इस समझौते पर पहुंचने में ज्यादा मुश्किल होगी।

  लक्जमबर्ग में बार्नियर ने कहा, “यह समझौता काफी कठिन होगा, लेकिन यह इस सप्ताह संभव है।”

बीबीसी ने ईयू के राजनयिक के हवाले से कहा, “किसी समझौते पर पहुंचना अभी भी संभव है, लेकिन स्पष्ट तौर पर कोई समझौता हर किसी के लिए काम करना चाहिए-पूरे ब्रिटेन और पूरे यूरोपीय संघ के लिए ..अच्छे इरादों को कानून में बदलने का यह उचित समय है।”

बार्नियर को लक्जमबर्ग में बाद में ईयू के मंत्रियों को ब्रेक्सिट वार्ता के बारे अपडेट करना है।

ब्रेक्सिट डील पर पहुंचने के मकसद से ईयू व ब्रिटेन के अधिकारियों के बीच चर्चा हाल के दिनों में तेज हुई है।

डील पर 31 अक्टूबर की ब्रेक्सिट समय सीमा से पहले सहमत होने की उम्मीद को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन व उनके आयरिश समकक्ष लियो वराडकर के बीच बीते सप्ताह बैठक के बाद बल मिला है।