ब्रुनेई में कोरोना का बाहर से आया 1 नया मामला

बंदर सेरी बेगावान, 4 मार्च (आईएएनएस)। ब्रुनेई में गुरुवार को कोरोनावायरस से संक्रमण का 1 नया मामला सामने आया, जो बाहर से आए व्यक्ति में पाया गया। यहां बाहर से आए मामलों की संख्या बढ़कर 188 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, ब्रुनेई के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, नया मामले एक 35 वर्षीय व्यक्ति में पाया गया, जो 19 फरवरी को भारत से कुआलालंपुर के रास्ते यहां पहुंचा।

इस मामले के संपर्क का पता लगाया जा रहा है।

इस नवीनतम मामले का पता लगाने के साथ 6 मई, 2020 को पिछले स्थानीय संक्रमण मामले के बाद से कुल 47 आयातित मामलों की पुष्टि की गई है। वर्तमान में ब्रुनेई में कोरोनावायरस से अब तक कुल संक्रमित होने वालों की संख्या 302 पहुंच गई है।

विदेश यात्रा के बाद देश में आने वाले कुल 675 व्यक्ति वर्तमान में सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए निगरानी केंद्रों में अनिवार्य रूप से क्वारंटीन में हैं।

ब्रुनेई में घातक कोरोनावायरस से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इस वायरस से अब तक 182 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके