ब्रिटेन : लेबर पार्टी हिंदू मतदाताओं की नाराजगी दूर करने में जुटी

लंदन, 12 नवंबर (आईएएनएस)| ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी एक विवाद को शांत करने की कोशिश की है, जिसमें ब्रिटेन के हिंदुओं से 12 दिसंबर को होने वाले आम चुनाव में उन्हें वोट नहीं देने का आग्रह किया गया है। लेबर पार्टी के साथ भारत के संबंध कश्मीर मुद्दे को लेकर बुरी तरह से बिगड़ गए हैं। लेबर पार्टी के पाकिस्तान समर्थक सदस्य लगातार संसद व दूसरे मंचों पर कश्मीर का मुद्दा उठाते रहे हैं।

पार्टी ने 25 सितंबर को अपने वार्षिक सम्मेलन में कश्मीर पर एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें बड़े पैमाने पर मानवाधिकार हनन का आरोप लगाया था।

लेबर पार्टी ने यह भी घोषणा की कि वह ‘कब्जे के खिलाफ लड़ाई’ में कश्मीरी लोगों के साथ खड़ी रहेगी।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार्रवाई से दावा किया गया कि पार्टी ‘भारतीय विरोधी’ व ‘हिंदू विरोधी’ है।

लेकिन एक प्रमुख हिंदू दान संस्था के आलोचना के बाद लेबर पार्टी ने अब सम्मेलन के प्रस्ताव से खुद दूरी बना ली है।