ब्राजील में लगातार 2 दिनों में कोरोना से रिकॉर्ड मौतें

रियो डि जेनेरो, 4 मार्च (आईएएनएस)। ब्राजील में बुधवार को लगातार दूसरे दिन कोविड-19 से रिकॉर्ड मौतें दर्ज हुईं। 24 घंटे में 1,910 लोगों की मौत हुई। जिससे देश में कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 259,271 हो गया।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में, ब्राजील ने प्रकोप शुरू होने के बाद से दैनिक कोविड -19 के मामलों की दूसरी सबसे अधिक संख्या देखी, 71,704 लोगों के पॉजिटिव निकलने के बाद, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,718,630 हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक दिन में सबसे अधिक नए मामलों का पिछला रिकॉर्ड 7 जनवरी को दर्ज किया गया था, जब 87,743 लोग पॉजिटिव निकले थे।

अमेरिका के बाद मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर और दर्ज कोरोना मामलों में अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है।

वर्तमान में, देश में प्रति 100,000 आबादी पर औसतन 123 मौतें और 5,101 मामले हैं।

स्थानीय मीडिया रिपोटरें के अनुसार, करीब 72.5 लाख ब्राजीलियाई लोगों को कोविड-19 के खिलाफ कम से कम एक खुराक का टीका लगाया गया है, जबकि 22.3 लाख पहले ही दूसरी खुराक प्राप्त कर चुके हैं।

–आईएएनएस

वीएवी/एएनएम