ब्राजील : दूसरी बार कोरोना से सर्वाधिक मरीजों की मौत

रियो डी जेनेरो, 19 मार्च (आईएएनएस)। ब्राजील में गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस महामारी से 2,724 मरीजों की जानें गई हैं। यह फरवरी, 2020 में महामारी के प्रकोप के शुरू होने के बाद से दूसरी दफा दर्ज सर्वाधिक मौतें हैं।

यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया, इस दौरान कोरोना के 86,982 नए मामले दर्ज हुए हैं और इसी के साथ यह दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में तीसरे नंबर पर है।

नए आंकड़ों को शामिल करते हुए ब्राजील में मौतों और मामलों की संख्या क्रमश: 287,499 और 11,780,820 है, जो इसे अमेरिका के बाद महामारी से दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश बनाता है।

देश में इस वक्त प्रति 100,000 निवासियों में मौतों और पॉजिटिव टेस्ट की औसत संख्या क्रमश: 137 और 5,606 है।

बुधवार तक ब्राजील में 1.46 करोड़ से अधिक लोगों का वायरस के खिलाफ टीकाकरण हो चुका है। यहां करीब 1.071 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है और 39.1 लाख लोगों को इसकी दोनों खुराकें मिल चुकी हैं।

–आईएएनएस

एएसएन