ब्राजील : अस्पताल में आग लगने से 9 की मौत

ब्रासीलिया, 13 सितम्बर (आईएएनएस)| ब्राजील के एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट में इस हादसे की जानकारी मिली।

उत्तरी रियो द जेनेारियो में स्थित निजी बैडीम अस्पताल के मरीजों को वहां से हटा दिया गया क्योंकि गुरुवार की रात को अस्पताल की इमारत में आग लगने से चारों ओर धुआं फैल गया था।

बीबीसी के मुताबिक, मरीजों को किसी अन्य वैकल्पिक स्थान पर स्थानांतरित करने से पहले आसपास की सड़के स्ट्रेचर पर लेटे हुए मरीजों से भर गई।

एक महिला ने ग्लोबो न्यूज को बताया कि उनके 77 वर्षीय किसी तरह से कमरे से बाहर तो निकल गए, लेकिन उन्हें चिकित्सा उपकरण न्यूरोस्टिमयूलेशन को वहीं छोड़कर आना पड़ा।

महिला ने कहा, “यह एक ऐसी मशीन है, जिंदा रहने के लिए वह जिस पर निर्भर रहते हैं। हमने एक दमकल कर्मी को इसे लेकर आने को कहा क्योंकि बिना इस उपकरण के वह जिंदा नहीं रहेंगे। अगर मैं खुद वहां जा सकती थी तो मैं उसे खुद ही लेकर आती।”

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हादसे के दो घंटे के बाद इस आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि इस पर जांच अभी जारी है।

हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने कहा है कि उनका ऐसा मानना है कि ऐसा एक जनरेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है।