बैडमिंटन : एक्सेल्सन और मारिन थाईलैंड ओपन के फाइनल में

बैंकॉक, 16 जनवरी (आईएएनएस)। चौथी सीड डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्सन और सातवीं सीड हांगकांग के एंगुस एन जी का लोंग के बीच यहां जारी थाईलैंड ओपन में पुरुष एकल का फाइनल खेला जाएगा।

उधर, महिलाओं के एकल वर्ग के फाइनल में ओलंपिक चैम्पियन स्पेन कैरोलिना मारिन का सामना वल्र्ड नंबर-1 चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग से होगा।

पुरुषों के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में एक्सेल्सन ने इंडोनेशिया के एंथोनी गिंटिंग को जबकि एंगुस एनजी ने दूसरी सीड चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन को मात दी।

एक्सेल्सन ने एक घंटे और आठ मिनट तक चले मुकाबले में गिंटिंग को 21-19, 13-21, 21-13 से जबकि एंगुस ने एक घंटे और छह मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में चेन को 17-21- 21-18, 21-15 से हराया।

महिला एकल के सेमीफाइनल में ताइ ने डेनमार्क की मिया बिश्फेल्डट को 21-8, 23-21 से जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मारिन ने सातवीं सीड दक्षिण कोरिया की एन से यूंग को 21-18, 21-16 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।

–आईएएनएस

ईजेडए/एसजीके