बेसलाइन वेंचर्स ने मुक्केबाज पंघल के साथ करार किया

मुंबई, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| बेसलाइन वेंचर्स इंडिया ने विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल का प्रबंधन संभालने वाली कम्पनी वीआईआरए (वीरा) के साथ करार किया है। पंघल हाल ही में मुक्केबाजी चैंपियनशिप में फ्लाईवेट वर्ग में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे और अब उनकी नजर अगले वर्ष होने वाले टोक्यो ओलम्पिक पर टिकी है।

पंघल ने इस करार पर कहा, “मैं करार को लेकर वास्तव में उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं आगामी टोक्यो खेलों में ओलंपिक पदक जीतने का अपना सपना पूरा कर पाऊंगा। किसी भी एथलीट के लिए उसका खेल पर ध्यान केंद्रित रहना बहुत जरूरी होता है।”

वह सबसे पहले 2017 में चर्चा में आए थे जब उन्होंने अपनी पहली राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।

बेसलाइन वेंचर्स के एमडी और सह-संस्थापक तुहिन मिश्रा ने कहा, “पंघल देश के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाजों में से एक हैं और हमें उनका प्रतिनिधित्व करते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है। विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में उनकी उपलब्धि अद्वितीय है और हम ओलंपिक पदक की खोज में उनकी मदद करना चाहते हैं। मुझे यकीन है कि पंघल भविष्य में भी देश को गौरवान्वित करते रहेंगे।”

बेसलाइन पीवी सिंधु, पृथ्वी शॉ और रवींद्र जडेजा जैसे बड़े नामों को रिप्रजेंट करती है।