बेल्ड एंड रोड पहल से विकासलीश देशों की गरीबी कम हो सकती है

बीजिंग, 20 जून (आईएएनएस)| चीन की बेल्ड एंड रोड पहल से 3 करोड़ 20 लाख लोग मध्यम गरीबी की स्थिति से छुटकारा पा सकते हैं, जिससे विश्व व्यापार 6.2 प्रतिशत अधिक रहेगा, संबंधित आर्थिक समुदाय का व्यापार 9.7 प्रतिशत अधिक रहेगा, वैश्विक आय 2.9 प्रतिशत अधिक रहेगी। यह जानकारी विश्व बैंक समूह की 18 जून को जारी अध्ययन रिपोर्ट में दी गई। अध्ययन रिपोर्ट का नाम ‘बेल्ड एंड रोड अर्थशास्त्र : यातायात गलियारों के अवसर और खतरा है’। इसके अनुसार, अगर व्यापार की सुविधा में सुधार आएगा तो व्यापार प्रतिबंध कम होगा, तो समान रूप से बेल्ड एंड रोड का निर्माण करने वाले आर्थिक समुदाय की वास्तविक आय पहले के दोगुने से चार गुना तक अधिक होने की संभावना है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बेल्ड एंड रोड पहल से दर्जनों विकासशील देशों के आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया जा सकता है।

(साभार : चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)