बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हेतु विभिन्न स्पर्धाएं संपन्न

पिंपरी पुणेः समाचार

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत पिंपरी चिंचवड़ शहर में इंटरस्कूल चित्रकला, निबंध और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। चित्रकला प्रतियोगिता में विकास वाघ, अदित्य अभनवे, निबंध प्रतियोगिता में स्नेहा प्रसाद, अनिबा इब्रर शेख और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में जयहिंद स्कूल ने प्रथम नंबर का पुरस्कार हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में पिंपरी चिंचवड़ के 25 स्कूलों के 3 हजार विद्यार्थी शामिल थे।

प्रतियोगिता के विजेताओं को डॉ. गणेश राख के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ के जिला संयोजक अमित गुप्ता, संयाजोक शाम सातपुते, उषा बाजपेयी, भाजपा के प्रदेश सचिव उमा खापरे, प्रदेश सदस्य अमित गोरखे, राजेश पिल्लई, भाजयुमोर्चा के शहराध्यक्ष रवि लांडगे, नगरसेविका प्रियंका बारसे, नंदा फुगे, मधुकर बच्चे, वैशाली खाड्ये, विशाल नेवाले, प्रविण सिंग, अजीत कुलथे, धनंजय शालीग्राम, सचिन राऊत, योगेश सोनवणे, सुमीत घाटे, भुषण जोशी, मिहीर झा, साई कोढरे उपस्थित थे।

चित्रकला प्रतियोगिता में बेस्ट स्कूल पुरस्कार से एच. ए. स्कूल पिंपरी, प्रियदर्शनी स्कूल इंद्रायणीनगर, स्टर्लिंग स्कूल इंद्रायणीनगर, एसएनबीपी स्कूल मोरवाडी, हिंदी माध्यमिक स्कूल भोसरी को नवाजा गया। चित्रकला प्रतियोगिता के ज्युनियर गुट में झीना सोनी ने द्वितीय और अरमान सैय्यद ने तृतीय नंबर हासिल किया है। सीनियर गुट में सिद्धार्थ चव्हाण को द्वितीय, अनुसया हलवी को तृतीय नंबर मिला है। निबंध प्रतियोगिता में ज्युनियर गुट में ध्युती अलवा ने द्वितीय, रिया सिंग ने तृतीय नंबर हासिल किया। वहीं सीनियर गुट में श्रुति नागपुरे द्वितीय और श्रावणी गजेंद्रगड तृतीय स्थान पर रही।
नुक्कड़ नाटक में एसएनबीपी स्कूल मोरवाडी ने द्वितीय और सिटी प्राईड, निगडी ने तृतीय नंबर हासिल किया है। इस कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रतिज्ञा ली गई। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए डॉ. अभिजीत शिंदे, डॉ. अर्चना शिंदे, पूजा साबले, डॉ. पंकज बोहरा, शेन फाउंडेशन, आकाश पवार, रमेश भाटी, सुजित विश्वकर्मा, पूजा गुरसुले, राकेश गुप्ता, मंगेश अंबेकर, नंदा फुगे, शिल्पी शुक्ला, पूजा गुरसुले, विशाल श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता, संदीप कुंभार, प्रिन्स मॉल, अभिषेक सिंग, अमित सिंग, जितेंद्र चंदनशिव, संतोष शहा ने मेहनत की।