बेंगलुरू एफसी ने रेडियो सिटी के साथ किया करार

बेंगलुरू, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| बेंगलुरू एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी छठे सीजन के लिए रेडियो सिटी के साथ आधिकारिक रेडियो पार्टनर के तौर पर करार किया है। क्लब ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।

बेंगलुरू एफसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंडार ताम्हाने ने इस करार पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमारे लिए जरूरी है कि हम शहर के लोगों तक पहुंचें और इस लिहाज से रेडियो एक बड़ा साधन है। रेडियो सिटी बेंगलुरू में कुछ समय से अग्रणी रेडियो स्टेशन है और वह शहर से अच्छी तरह वाकिफ है। हम रेडियो सिटी का क्लब में स्वागत करते हैं।”

इस करार पर रेडियो सिटी के कार्तिक काला ने कहा, “बेंगलुरू के क्लब के साथ हमारा करार हमारी सोच ‘रग रग में दौड़े सिटी’ को साफ तौर पर जाहिर करता है।”

आईएसएल का छठा सीजन 20 अक्टूबर से शुरू हो रहा। सीजन का पहला मैच कोच्चि के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा।