बेंगलुरु एफसी ने डिफेंडर सार्थक के साथ किया करार

बेंगलुरु, 13 जुलाई (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम बेंगलुरु एफसी ने युवा भारतीय डिफेंडर सार्थक गोलुई के साथ दो साल का करार किया है।

23 वर्षीय डिफेंडर चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं जिसके साथ क्लब ने करार किया है। उनसे पहले यरोंदु मुसावप किंग, एलान कोस्टा और रोहित कुमार भी टीम से जुड़ चुके हैं।

कोलकाता में जन्में सार्थक इससे पहले एफसी पुणे सिटी, मुंबई सिटी एफसी और एससी ईस्ट बंगाल का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

सार्थक ने कहा, बेंगलुरु एफसी के साथ जुड़कर मैं काफी उत्साहित हूं। ऐसे क्लब के साथ जुड़ना जिसने कई सफलताएं हासिल की है मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी है और मुझे उम्मीद है कि मैं क्लब के उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।

उन्होंने कहा, यह काफी चुनौतीपूर्ण है। मैनेजमेंट और कोच ने मुझपर भरोसा जताया है और अब मुझे इस पर खरा उतरना है। इससे मुझे सुनील छेत्री और गुरप्रीत संधू जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से सीखने का मौका मिलेगा। मैं अपने टीम के साथी खिलाड़ियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं।

–आईएएनएस

एसकेबी/एएनएम