बीसीसीआई मैच रेफरी मोहपात्रा का कोरोना से निधन

भुवनेश्वर, 19 मई (आईएएनएस)। ओडिशा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मैच रेफरी प्रशांत मोहपात्रा का कोविड के कारण बुधवार को यहां एम्स में निधन हो गया। वह 47 साल के थे।

ओडिशा क्रिकेट संघ ने बुधवार को ट्विटर पर उनके निधन की खबर दी। संघ ने कहा, प्रशांत मोहपात्रा (पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर और बीसीसीआई मैच रेफरी) ने बुधवार सुबह भुवनेश्वर में अंतिम सांस ली। उनके दुखद और असामयिक निधन पर ओसीए गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 45 फस्र्ट क्लास मैचों में 30.08 की औसत से 2196 रन बनाए थे। इसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। वह 40 घरेलू मैचों मैच में रेफरी भी थे।

प्रशांत के पिता रघुनाथ मोहपात्रा का भी कोविड के कारण नौ मई को निधन हो गया था ।

–आईएएनएस

ईजेडए/आरजेएस