बीएसएफ देश की सीमाओं की कर्मठता से रक्षा कर रहा : मोदी

नई दिल्ली, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय सशस्त्र बल के स्थापना दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को बधाई देते हुए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अर्धसैनिक विंग हमारे देश की सीमाओं की कर्मठतापूर्वक रक्षा कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “सभी बीएसएफ जवानों और उनके परिवार को बीएसएफ के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। यह बल हमारे देश की सीमाओं की कर्मठतापूर्वक रक्षा कर रहे हैं। प्राकृतिक आपदा या किसी भी संकटपूर्ण स्थिति में बीएसएफ जवानों ने हमारे नागरिकों की सेवा के लिए कड़ी मेहनत की है।”

बीएसएफ 1 दिसंबर, 1965 को अस्तित्व में आया। यह बल 4,096.7 किलोमीटर भारत-बांग्लादेश सीमा और 3,323 किलोमीटर भारत-पाकिस्तान सीमा की रक्षा कर रहा है।