बिहार: लोजपा को लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने छोड़ी पार्टी

पटना, 17 फरवरी (आईएएनएस)। पिछले साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को छोड़कर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में शामिल हुए रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

चौरसिया के लोजपा छोड़ना लोजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अपना इस्तीफा भेज दिया है। अपने इस्तीफा पत्र में चौरसिया ने विधानसभा चुनाव में लोजपा से टिकट देने के लिए अध्यक्ष को धन्यवाद दिया।

चौरसिया ने 2020 में लोजपा से चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

लोजपा से इस्तीफा देने के बाद चौरसिया ने आगे की रणनीति के बारे में खुलासा नहीं किया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है वे फिर से भजपा में शामिल हो सकते हंैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले चुनाव में भाजपा ने चौरसिया को टिकट नहीं दिया था, तब लोजपा ने उन्हें टिकट दिया था।

भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे चौरसिया तीन बार नोखा विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं।

–आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम