बिहार में तेजी से लाया जाएगा उच्च शिक्षा में सुधार : टंडन

पटना, 20 मई (आईएएनएस)| बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने यहां सोमवार को कहा कि बिहार में उच्च शिक्षा में सुधार-प्रयासों को और अधिक तत्परता और तेजी से कार्यान्वित किया जाएगा।

राज्यपाल टंडन राजभवन में प्रो़ तपन कुमार शांडिल्य एवं तान्या शर्मा द्वारा संपादित पुस्तक ‘क्वालिटी इन हायर एजुकेशन- इसूज एंड चैलेंजेज’ का लोकार्पण करने के बाद कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में कुछ प्रतिष्ठित महाविद्यालयों को इस रूप में विकसित किया जाना चाहिए कि वे देश के सवरेत्कृष्ट महाविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों की सूची में शुमार हो सके।

दिल्ली के प्रकाशक शांडिल्य पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह पुस्तक ‘उच्च शिक्षा में गुणवत्ता विकास’ की महत्वपूर्ण चुनौतियों को समझने तथा उनका सामना करने के तौर-तरीकों के बारे में समुचित जानकारी उपलब्ध कराएगी।

इस पुस्तक में जिन लेखकों के लेख संकलित किए गए हैं, वे सभी स्थानीय कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के प्राध्यापक हैं।

पुस्तक के संपादक और स्थानीय कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के प्राचार्य प्रो़ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि इस पुस्तक में भूमंडलीकरण के युग में उच्च शिक्षा, वर्चुअल लर्निग, व्यक्तित्व विकास में उच्च शिक्षा की भूमिका, राष्ट्रीय विकास में उच्च शिक्षा की भूमिका, भारत में उच्च शिक्षा -चुनौतियां और सुझाव, उच्च शिक्षा की प्रासंगिकता, बिहार में उच्च शिक्षा का परिदृश्य जैसे कुल 26 महत्वपूर्ण विषयों पर अत्यंत उपयोगी, ज्ञानवर्धक और सारगर्भित आलेख शामिल किए गए हैं।