बिल्डर के गुंडो द्वारा फ्लैट धारकों को मारपीट, हिंजवड़ी में माँमला दर्ज

तीन लोग हिरासत में बिल्डर फरार

डीएसके बिल्डर घटना हिट हुए एक नई बिल्डर का माँमला सामने आया हैं। बिल्डर के लोगो ने फ्लैट धारकों को मारोइठ करने का माँमला सामने आया है। हिंजवड़ी परिसर शर्मा व्हिलेज सोसायटी में 20 से 25 लोगो द्वारा मारपीट हुई हैं। सोसायटी में अमेनिटीज ना मिलने से सोसायटी के फ्लैट मालक सभी इकट्ठा हुए थे, तभी बिल्डर के लोगों ने मारपीट की हैं। हिंजवड़ी पुलिस में माँमला दर्ज हुआ है । इस मांमले में पुलिस ने 3 लोगो को हिरासत में लिया हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार , हिंजवाडी परिसर में शर्मा व्हिलेज सोसायटी में यह घटना घटी हैं। जहां शर्मा व्हिलेज सोसायटी के फ्लैट धारकों को बिल्डर विनोद शर्मा के गुंडों द्वारा मारपीट की गई हैं। यह घटना कल सुबह घटी हैं।बिल्डिंग में इलेक्ट्रिसिटी बिल नाम पर ना होना, स्विमिंग पूल और बाकी अमेनिटीज का वादा कर बिल्डर ने अब तक ना देने की वजहसे फ्लैट धारकों ने इकट्ठा होकर बिल्डर से बात करने की कोशिश की थी। मगर कल सुबह बैठक में बिल्डर आया ही नही । और फ्लैट धारको ने यह बातें ग्राम पंचायत को जाकर क्यों बताई ऐसा केहकर बिल्डर के 20 से 25 लोगो ने कार फ्लैट धारकों को धमकाया गया। और बिल्डरर को इन बातों से तकलीफ हो रही बताकर फ्लैट धारको को मारपीट करना शुरू की। घटना के बाद फ्लैट धारकों ने हिंजवड़ी पुलिस में मनला दर्ज किया हैं। मांमले कि जामच करने के लिए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि अभी तक बिल्डर विनोद शर्मा को पुलिस ने हिरासत में नही लिया हैं। इस बिल्डिमग मे कुल 986 फ्लैट है जिसमे से 45 फ्लैट की बिक्री हो गई हैं। और 35 फैमिली यहां रहने आगे हैं। लेकिन अमेनिटीज ना होने के कारण लोगो को आफ कठनाईयो का सामना करना पड़ रहा हैं। इस घटना में आगे की जांच में हिंजवड़ी पुलिस जुटी हैं।