बिजली का करंट लगने से छात्रा घायल

वाड़ा : बिजली के करंट की चपेट में आकर करौंदे तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है। शेले-धापड़ गाँव की पाँचवी कक्षा की छात्रा प्रियंका प्रकाश खांजोडे शनिवार को स्कूल छूटने के बाद करौंदे खाने की लालसा से पेड़ पर चढ़ी थी। पेड़ की जिस डाल पर वह चढ़ी थी, उसके पास से ही बिजली के तार जा रहे थे, जिनसे उसे ज़ोर का झटका लगा और वह पेड़ से गिर गई।

बिजली का करंट इतना तेज़ था कि उसके हाथों, पैरों और जांघों पर जलने के निशान बन गए। उसे तुरंत वाड़ा ग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता अनंता वनगा ने महावितरण के कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि उनसे पेड़ों की विस्तारित शाखाओं की कटाई करवाने के लिए कई बार गुहार लगाई थी, जिसे हर बार अनसुना किया गया।

वहीं दूसरी ओर विद्युत वितरण कंपनी के उप अभियंता ज्ञानेश्वर वट्टमवार ने बताया कि बिजली के खंभों और बिजली के तारों के आसपास की पेड़ों की शाखाओं को काटने का काम जारी है। पीड़ित छात्रा को हर्जाना मिल सके, इस दिशा में भी कोशिश की जा रही है।