बायो बबल के कारण विंडीज दौरे से हट सकते हैं शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

सिडनी, 9 जून (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के सात शीर्ष खिलाड़ी बायो बबल के कारण वेस्टइंडीज दौरे से हट सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन सात खिलाड़ियों में पैट कमिंस, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, केन रिचर्डसन और झाई रिचर्डसन शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह सात शीर्ष खिलाड़ी पिछले कुछ महीनों में विभिन्न टूर्नामेंट के लिए बायो बबल में रहे हैं।

ऑलराउंडर डेनिल सैम्स जो आईपीएल के दौरान कोरोना की चपेट में आए थे उन्होंने पहले ही मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर खुद को अनुपलब्ध बताया था।

ऑस्ट्रेलिया के जो खिलाड़ी दौरे से वापस हटना चाह रहे हैं, वे सभी आईपीएल 2021 में खेले थे जिसे बीच में ही स्थगित कर दिया गया था।

ये सभी खिलाड़ी मालदीव में 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहने के बाद घर पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम 28 जून को वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी।

ऑस्ट्रेलिया टीम का काफी व्यस्त कार्यक्रम है। उसे विंडीज दौरे से लौटने के बाद बांग्लादेश का दौरा करना है। इसी बीच यूएई में आईपीएल 2021 के शेष मुकाबलों का आयोजन भी होना है। हालांकि कमिंस कोलकाता नाइट राइडर्स के साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक से पहले ही कह चुके हैं कि वह आईपीएल में नहीं खेलेंगे।

–आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस