बांग्लादेश में सोमवार से सख्त तालाबंदी

ढाका, 26 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश की सरकार ने देश में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मद्देनजर सोमवार से एक हफ्ते के लिए देशव्यापी सख्त तालाबंदी करने के अपने फैसले की घोषणा की है और इस दौरान लोगों से गैर-जरूरी यात्राओं से बचने के लिए कहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि के बीच शुक्रवार रात को इस निर्णय की घोषणा की गई।

बांग्लादेश के प्रेस सूचना विभाग (पीआईडी) ने पिछले साल मार्च में महामारी की शुरूआत के बाद से देश में दैनिक आधार पर मौत की दूसरी सबसे बड़ी संख्या की जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों से मिलने के कुछ घंटों बाद इसकी घोषणा की।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने शुक्रवार को 108 नई मौतों और 5,869 नए पुष्ट मामलों की सूचना दी। इसी के साथ देश में संक्रमितों और मौतों की संख्या क्रमश: 878,804 और 13,976 हो गई है।

पीआईडी ने कहा, लॉकडाउन 28 जून से सात दिनों के लिए लागू रहेगा।

इसमें कहा गया है कि सोमवार से सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी कार्यालयों सहित सभी कार्यालय बंद रहेंगे। बहुत जरूरी न होने पर किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

–आईएएनएस

एएसएन/एएनएम