बांग्लादेश में कोरोना के 407 नए मामले

ढाका, 27 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 407 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 545,831 पहुंच गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को दी।

बीडी न्यूज के मुताबिक, इस दौरान 5 अन्य मरीज की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 8,400 तक पहुंच गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डीजीएचएस के हवाले से बताया कि आधिकारिक आंकड़ों ने दर्शाया है कि बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में 12,348 नमूनों का परीक्षण किया गया।

इस दौरान कोरोना के 609 मरीजों के ठीक होने के साथ ठीक हुए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 496,107 हो गई।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बांग्लादेश में कोविड-19 मृत्युदर अब 1.54 प्रतिशत है और रिकवरी दर 90.89 प्रतिशत है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके