बांग्लादेश : मस्जिद पर हुए हमले में 12 घायल

ढाका, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। बांग्लादेश के गाईबांधा जिले में स्थित एक मस्जिद में कट्टरपंथी इस्लामी संगठन हिफाजत-ए-इस्लाम के सदस्यों द्वारा किए गए एक हमले में कम से कम 12 लोग घायल हो गए हैं।

पुलिस ने दावा किया है कि शुक्रवार दोपहर को सिलामोनी मस्जिद की प्रबंधन समिति संग हुए विवाद के चलते सुंदरगंज इलाके में यह घटना हुई है।

मस्जिद के इमाम मतलबउद्दीन ने कहा कि हमलावरों ने काफी लंबे समय से अपनी पहचान हिफाजत कार्यकर्ताओं के रूप में दी थी।

जुम्मे की नमाज के बाद उग्रवादियों ने इमाम से माइक्रोफोन छीन लिया और वहां उपस्थित लोगों को बाहर निकल जाने और हिफाजत की हिंसा का समर्थन करने की धमकी दी।

लोगों ने जब बाधा डालने की कोशिश की, तो उन्होंने उन पर भी हमला बोला। इमाम ने इस बीच पुलिस को इसकी सूचना दे दी।

घायलों का जिले में स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले के संबंध में सुंदरगंज पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कर ली गई है।

पुलिस स्टेशन के प्रभारी बुलबुल इस्लाम ने कहा कि हमला हिफाजत के कार्यकर्ताओं की तरफ से नहीं किया गया है। उन्होंने आगे कहा, मस्जिद समिति की असहमति इस अप्रिय घटना का कारण है।

बांग्लादेश सरकार ने नमाज से पहले और बाद में देशभर में स्थित मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों पर कोई बैठक नहीं करने का निर्देश दिया है।

सोमवार को धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान मस्जिदों में नमाज अदा करने और स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों को बनाए रखने के बारे में कुछ नियम जारी किए।

यह भी कहा कि जुम्मे की नमाज सहित अन्य प्रार्थनाओं के बाद धार्मिक स्थलों पर किसी भी तरह का जमावड़ा न हो, इसी के मद्देनजर ये नियम बनाए गए हैं।

–आईएएनएस

एएसएन