बांग्लादेश ने कश्मीर को भारत का आतंरिक मामला बताया

ढाका, 21 अगस्त (आईएएनएस)| बांग्लादेश ने बुधवार को कश्मीर मुद्दे पर भारत का समर्थन किया। बांग्लादेश ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करना भारत का आंतरिक मामला है। भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने जैसे ही ढाका का अपना तीन दिवसीय दौरा पूरा किया, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर यह बात कही। बयान में क्षेत्रीय शांति व स्थिरता का भी आह्वान किया गया है।

बयान में कहा गया है, “बांग्लादेश का कहना है कि भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करना भारत का आंतरिक मुद्दा है। बांग्लादेश ने हमेशा से सिद्धांत रूप से क्षेत्रीय शांति व स्थिरता की वकालत की है। इसके साथ ही विकास सभी देशों की प्राथमिकता होनी चाहिए।”

जयशंकर ने मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से प्रधानमंत्री शेख हसीना को अक्टूबर में भारत के दौरे के लिए आमंत्रण सौंपा।

भारत ने पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त कर दिया और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के साथ और लद्दाख बगैर विधानसभा के।