बांग्लादेश दौरे पर दो अतिरिक्त टी20 मैच खेलेगा आस्ट्रेलिया (लीड-1)

ढाका, 26 मई (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया इस साल अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगा, जहां वह तीन की बजाय पांच टी20 मैच खेलेगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इसकी जानकारी दी। दोनों देशों के बीच यह पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज होगी।

साल 2005-06, 2011 और 2017 के बाद यह केवल चौथी बार होगा जब आस्ट्रेलिया की टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, मूल कार्यक्रम के अनुसार, शुरूआत में न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी 20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना था और उसके बाद आस्ट्रेलिया को।

हालांकि अब आस्ट्रेलिया अगस्त की शुरूआत में वेस्टइंडीज का दौरा करने के बाद सीधे बांग्लादेश का दौरा करेगा। इसके बाद न्यूजीलैंड फिर बांग्लादेश का दौरा करेगा।

वेस्टइंडीज दौरे पर आस्ट्रेलिया को पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलना है।

बीसीबी क्रिकेट संचालन के चेयरमैन अकरम खान ने संवाददाताओं से कहा, जैसा कि पता चला है कि आस्ट्रेलिया तीन की बजाय पांच टी 20 मैच खेलने पर सहमत हो गया है। यह आठ से नौ दिनों तक चलेगा। हम अच्छी तरह से टी 20 विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं।

आस्ट्रेलिया को पिछले साल टेस्ट मैचों के लिए बांग्लादेश जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण कंगारूओं ने अपना दौरा रद्द कर दिया था।

–आईएएनएस

ईजेडए/एएनएम