बांग्लादेश को 25-26 जनवरी तक वैक्सीन का पहला लॉट मिलने के आसार

ढाका, 15 जनवरी (आईएएनएस)। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने 25 या 26 जनवरी को बांग्लादेश को कोविड-19 टीकों की पहली खेप दिए जाने की उम्मीद जताई है। बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री जाहिद ने गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित टीकाकरण पर बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

मालेक ने आईएएनएस से कहा, वैक्सीन का पहला शिपमेंट 25 या 26 जनवरी को सीरम संस्थान से देश में आने की उम्मीद है। भंडारण और परिवहन की तैयारी पूरी कर ली गई है। हमारे पास प्रत्येक जिले में भंडारण सुविधाओं में वैक्सीन की 6 लाख से अधिक खुराकों और उपजिला स्तर पर 2 लाख से अधिक खुराकों को संग्रहित करने की क्षमता है।

मालेक ने कहा, वैक्सीन का उचित प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख सचिव के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय राष्ट्रीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें जिला और उपजिला स्तर पर भी समितियां बनाई गई हैं और स्वास्थ्य मंत्रालय समितियों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा।

टीकों के लिए पंजीकरण के बारे में बात करते हुए मालेक ने कहा, टीकाकरण अभियान के प्रभावी रोल-आउट के लिए आईसीटी मंत्रालय द्वारा एक एप बनाया जा रहा है। उम्मीदवार एप के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं, जिसके बाद उन्हें टीकाकरण के लिए समय और स्थान के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।

–आईएएनएस

एसजीके