बांग्लादेशी संगठन से जुड़े 2 और हिरासत में

पुणे : पुणे समाचार

पुणे एटीएस द्वारा शनिवार को  पुणे व पिम्परी चिंचवड़ में मुहिम चलाकर तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किये जाने के बाद सोमवार को दो और संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी सामने आई है। ये दोनों भी गत दो सालों से पुणे में रह रहे थे और कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते थे। हांलाकि एटीएस के अधिकारियों ने इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी देने से इंकार किया है। यहां तक कि एटीएस ऑफिस का गेट बन्द कर किसी को भी प्रवेश करने से मना किया गया है।

दो दिन पहले एटीएस की टीम ने वानवड़ी और आकुर्दी से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों भारत में बिना किसी वैध प्रमाण यक कागजात के रह रहे थे। एटीएस को इन तीनों के बांग्लादेश सरकार द्वारा प्रतिबंधित एबीटी (अंसारुल्लाह बांग्ला टीम) के सदस्य रहने का संदेह है, जोकि कुख्यात आतंकी संगठन अल कायदा के लिए कार्यरत है। सोमवार को दो और बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिए जाने से खलबली मच गई है। एटीएस की इस कार्रवाई और इससे पहले पुणे में हुई आतंकी गतिविधियों के चलते आतंकवादियों का पुणे कनेक्शन फिर उजागर हो गया है।