बरेली : टेरर फंडिंग मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार

बरेली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| बरेली के इज्जतनगर से टेरर फंडिंग के एक कथित मामले के सिलसिले में दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लखीमपुर से 11 अक्टूबर को गिरफ्तार किए गए चार व्यक्तियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर सिराजुद्दीन और फहीम को गुरुवार को हिरासत में ले लिया गया।

खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोध दस्ते (एटीएस) ने उनके पास से एक एसयूवी और मोबाईल फोन भी बरामद किए।

एटीएस अफसर ने कहा कि ये दो दूसरे देशों से लोगों के बैंक खाते में धन हस्तांतरित करने के लिए कमीशन देने की पेशकश कर मासूम लोगों को प्रलोभन देते थे।

एटीएस के अतिरिक्त महानिदेशक डी.के. ठाकुर ने कहा कि आरोपियों ने उमेद अली, समीर सल्मानी, संजय अग्रवाल, ऐराज अली को कमीशन का लालच दिया था।

उन्होंने कहा, “इन दोनों की जोड़ी दूसरे देशों से इनके बैंक खाते में पैसे भेजते थे और बाद में उसे निकाल लेते थे। आगे चलकर फहीम आतंकवाद गतिविधियों को समर्थन देने के लिए इन पैसों को दिल्ली ले गया।”