बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण जॉर्डन में लगा नाइट कर्फ्यू

अम्मान, 11 मार्च (आईएएनएस)। जॉर्डन की राजधानी अम्मान में बुधवार रात को कोविड-19 मामलों में हो रही बढ़ोतरी को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई।

मीडिया मामलों के राज्यमंत्री साखर डुडिन ने कहा अब लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा, लेकिन लोगों को आने-जाने के लिए शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंधित होगा। कोरोना को लेकर बनाया गया नया नियम 13 मार्च से लागू होगा।

उन्होंने कहा, शाम 6 बजे सभी दुकानें बंद हो जाएंगी। साथ ही, कर्फ्यू के दौरान सामानों की डिलीवरी की सुविधा मौजूद रहेगी।

मंत्री ने कहा, बार, नाइट क्लब, जिम, खेल केंद्र, घुड़सवारी क्लब और इनडोर स्विमिंग पूल भी बंद किये जाएंगे। वहीं, परिवाहन की क्षमता भी 75 प्रतिशत की बजाय घटकर 50 प्रतिशत की जा जाएगी।

उन्होंने कहा, कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए कई हफ्तों तक सख्त कदम उठाने की जरूरत होगी। सरकारी उपायों पर जोर देना मनमाना नहीं है, बल्कि महामारी विज्ञान और सांख्यिकीय अध्ययनों पर आधारित है।

–आईएएनएस

एचके/एसजीके