बंटी हुई दुनिया में उम्मीद को अधिक महत्व देने की जरूरत : जाकिर खान

मुंबई, 19 फरवरी (आईएएनएस)| नए पोडकास्ट ‘उम्मीद विद जाकिर खान’ की शुरुआत करने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान का कहना है कि उम्मीद रखना ही एक ऐसी चीज है जो आपको बुरे वक्त से बचाती है। 12 एपिसोड वाले इस सीरीज के हर एपिसोड का प्रसारण मंगलवार और गुरुवार को होगा।

शो के बारे में जाकिर ने कहा, “उम्मीद एक ऐसी छोटी-सी रोशनी है, जो हमें हमारे अशांत जीवन के अंधेरे से बाहर निकालती है। यह सबसे शक्तिशाली भावनाओं में से एक है, जिसे हम महसूस करते हैं और यह अनिश्चितता के समय में मेरा सहारा है और इसने मुझे जीवन के तनाव से बाहर निकालने में मदद की। जैसा कि दुनिया बहुत अधिक बंटी हुई है, उम्मीद और सकारात्मक व्यवहार के महत्व को समझना पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।”

पोडकास्ट गाना एप पर लॉन्च किया गया है।