फ्लॉवर पॉवर’ का केंद्र बनने के लिए पुणे शहर सज्ज

पुणे मे 23 से 25 फ़रवरी 2018 के दरम्यान फ्लोरीकल्चर पर तीन दिवसीय समारोह ‘13 वे इंटरनॅशनल फ्लोरा एक्स्पो 2018’ का आयोजन

पुणे: पुणे में आयोजित किये जानेवाले वार्षिक ‘प्रिमिअम इव्हेण्ट इंटरनॅशनल फ्लोरा एक्स्पो 2018’ के आगामी 13 वे पर्व में भारत का फ्लोरीकल्चर क्षेत्र बड़ी उड़ान लेने के लिए सज्ज है. प्रख्यात मिडिया टूडे ग्रुप द्वारा आयोजित यह वार्षिक प्रदर्शन पुणे के पिंपरी के हिंदुस्तान अँटीबायोटिक एक्झिबिशन ग्राऊंड में 23 से 25 फ़रवरी 2018 के दरम्यान आयोजित किया गया है. यह प्रदर्शन भारतीय और विदेशी उद्योग भागधारकों को आपूर्ति और मूल्य श्रृंखला के विविध पैलुओं में भिन्न भिन्न व्यवसाय के अवसरों का लाभ देने के लिए समान मंच प्रदान करता है.

इस प्रदर्शन में समान और कालावधिक इव्हेण्ट्स का समावेश होगा, याने की 12 वा इंटरनॅशनल लँडस्केप अ‍ॅण्ड गार्डनिंग एक्स्पो 2018 और 10 वा इंटरनॅशनल हॉर्टी एक्स्पो 2018. देशभर में और नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, पर्शियन गल्फ और अरेबियन देश जैसे बाकि देशों के फ्लोरीकल्चर व्यवसायों के बारे में रुची लेनेवाले भागधारक देश के फ्लोरीकल्चर, हॉर्टीकल्चर, बाग साहित्य और मशिनरीज और संबंधित क्षेत्रों के सबसे बड़े प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे है.

इस 13 वे इंटरनॅशनल फ्लोरा एक्स्पो को कृषी मंत्रालय और उनके विभाग, मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डेव्हलपमेण्ट ऑफ हॉर्टीकल्चर (एमआयडीएच), नॅशनल हॉर्टीकल्चर बोर्ड, नॅशनल कमिटी ऑन प्लास्टिकल्चर अ‍ॅप्लीकेशन्स इन हॉर्टीकल्चर, नॅशनल सेंटर फॉर कोल्ड-चेन डेव्हलपमेण्ट (एनसीसीडी), अन्न प्रक्रिया उद्योग मंत्रालय, अ‍ॅग्रीकल्चरल अ‍ॅण्ड प्रोसेस फूड प्रॉडक्ट्स एक्स्पोर्ट डेव्हलपमेण्ट ऑथोरिटी (एपीईडीए), इंडियन नर्सरीमेन असोसिएशन (आयएनए), असोसिएशन ऑफ एन्व्हार्यन्मेंट हॉर्टीकल्चर, इंडियन फ्लॉवर्स अ‍ॅण्ड ऑर्नामेण्टल प्लाण्ट वेल्फेअर असोसिएशन (आयफ्लोरा) व इंडियन सोसायटी ऑफ फ्लोरीकल्चर प्रोफेशनल्स (आयएसएफपी) इनका समर्थन मिला है.