फ्रांस में कोरोना के लगभग 22 हजार नए मामले

पेरिस, 8 मार्च (आईएएनएस)। फ्रांस में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस महामारी के 21,825 नए मामले दर्ज हुए हैं। सोमवार को पब्लिक हेल्थ एजेंसी के जारी आंकड़ों से इनका खुलासा हुआ है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस में इस वक्त कोरोना मामलों की संख्या 3,904,233 है और इसकी चपेट में आकर अब तक 88,574 लोग जान गंवा चुके हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में घातक वायरस से मरने वाले 130 लोग शामिल हैं।

आधिकारिक आंकड़ों से यह भी पता चला है कि 3,772,579 लोगों को कोरोना टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है का कम से कम एक शॉट मिला है। फ्रांस का लक्ष्य अप्रैल के मध्य तक 10 मिलियन नागरिकों को, मध्य मई को 20 मिलियन और गर्मियों में कुल 30 मिलियन, या वयस्कों के दो-तिहाई का टीकाकरण करना है।

जैसा कि दुनिया महामारी से लड़ रही है, वहीं इससे निजात पाने के लिए वैक्सीन वाले देशों में वैक्सीनेशन की दरों में बढ़ोत्तरी हो रही है।

इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 5 मार्च को जारी जानकारी के अनुसार 261 उम्मीदवार टीके अभी भी दुनिया भर में विकसित किए जा रहे हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/जेएनएस