फ्रांस में कोरोना के लगभग 20,000 नए मामले, 122 मौतें

पेरिस, 1 मार्च (आईएएनएस)। फ्रांस में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस महामारी के 19,952 नए मामले दर्ज हुए हैं। रविवार को पब्लिक हेल्थ एजेंसी के जारी आंकड़ों से इनका खुलासा हुआ है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस में इस वक्त कोरोना मामलों की संख्या 3,755,968 है और इसकी चपेट में आकर अब तक 86,454 लोग जान गंवा चुके हैं।

हेल्थ एजेंसी के आंकड़ों से हुए खुलासे के मुताबिक, पिछले सात दिनों में कोरोना के 9,613 मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए हैं, जिनमें से 1,871 को वेंटिलेटरों पर रखा गया है।

रविवार को ले जर्नल डी डिमंच (जेडीडी) को दिए एक साक्षात्कार में सार्वजनिक स्वास्थ्य के महानिदेशक जेरोम सॉलोमन ने कहा कि ब्रिटेन में पहले पाए गए वायरस का नया वेरिएंट फ्रांस पर हावी हो रहा है। सकारात्मक मामलों में से 53 प्रतिशत मामले इसी के हैं।

सॉलोमन ने कहा, यह स्थिति वाकई में चिंताजनक है, लेकिन सरकार द्वारा सुरक्षा के कड़े मानकों को अपनाया जा रहा है। इसमें कर्फ्यू सबसे उल्लेखनीय है, जिसने काफी अच्छा काम किया है।

–आईएएनएस

एएसएन