फोन पे के 5 अरब से अधिक ट्रैन्जैक्शन

 बेंगलुरु, 13 दिसंबर (आईएएनएस)| डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोन पे ने शुक्रवार को कहा कि इसकी एप ने 5 अरब से अधिक ट्रैन्जैक्शन (लेन-देन) को पार कर लिया है।

  कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि पिछले साल नवंबर में ही बेंगलुरु स्थित फोन पे के हेडक्वार्टर ने एक अरब ट्रैन्जैक्शन के माइलस्टोन को पार कर लिया था और एक साल में पांच गुणा अधिक अभूतपूर्व सफलता प्राप्त कर ली।

फोन पे के संस्थापक और सीईओ समीर निगम ने कहा, “पिछले चार सालों से हमारी यात्रा अविश्वसनीय रही है और यह सिर्फ प्लेटफॉर्म की ग्रोथ के संदर्भ में ही नहीं बल्कि उन सामाजिक प्रभावों को महसूस करने में भी हुआ है, जो भुगतान और वित्तीय सेवाएं दे सकते हैं।”

देश में डिजिटल पेमेंट के 17.5 करोड़ रजिस्ट्र्ड यूजर्स हैं।