फुटबाल : रियल मेड्रिड के साथ 2023 तक बने रहेंगे क्रूस

मेड्रिड, 20 मई (आईएएनएस)| स्पेनिश फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के मिडफील्डर टोनी क्रूस 2023 तक क्लब के साथ बने रहेंगे।

क्लब ने क्रूस के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किय है, जिसके तहत करार को आगे बढ़ाया गया है।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 29 वर्षीय जर्मन खिलाड़ी के करार में अभी तीन साल और समय बचा था, लेकिन वह 2023 तक और क्लब के साथ बने रहेंगे।

क्लब ने एक बयान में कहा, “रियल मेड्रिड और टोनी क्रूस करार को आगे बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं और अब क्रूस 30 जून 2023 तक क्लब से जुड़े रहेंगे।”

बायर्न म्यूनिख के पूर्व खिलाड़ी क्रूस 2014 में रियल मेड्रिड से जुड़े थे। उन्होंने अब तक क्लब के लिए 233 मैच खेले हैं और इन पांच सालों के दौरान वह 12 ट्रॉफी जीतने वाली क्लब का हिस्सा रहे हैं।

कूस ने इस सीजन में स्पेनिश लीग में 28 और चैंपियंस लीग में आठ मैच खेले हैं।