फुटबाल : भारतीय अंडर-19 टीम ने वानूआतू को हराया

 पोर्ट विला (वानूआतू), 18 अगस्त (आईएएनएस)| ओएफसी डेवलपमेंट टूर्नामेंट-2019 के पहले मैच में भारत की अंडर-19 फुटबाल टीम ने यहां मेजबान टीम वानूआतू को एक करीबी मुकाबले में 1-0 से हराया।

 अखिल भारतीय फुटबाल माहसंघ (एआईएफएफ) के अनुसार, भारतीय टीम के लिए मैच का एकमात्र गोल सुमित राठी ने दागा। उन्होंने 78वें मिनट में यह गोल किया।

मुख्य कोच फ्लॉयड पिंटो के मार्गदर्शन में भारत ने मैच की अच्छी शुरुआत की और तीसरे मिनट में ही अमन छेत्री ने प्रयास किया, लेकिन गेंद गोलपोस्ट से लगकर वापस आ गई। रिबाउंड पर भी उन्होंने प्रयास किया, लेकिन गोल नहीं कर पाए।

पहले हाफ में इसके बाद, दोनों टीमों के बीच मिडफील्ड में अधिक टक्कर देखने को मिली।

भारत ने दूसरे हाफ में अधिक समय गेंद को अपने नियंत्रण में रखा। 73वें मिनट में गिवसन सिंह ने 40 यार्ड की दूरी से गोल करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए।

पांच मिनट बाद राठी को 18 यार्ड बॉक्स में मौका मिला और उन्होंने बिना कोई गलती किए गेंद को गोल डाल दिया।

टूर्नामेंट में भारत का अगला मैच न्यू सेल्डोनिया के खिलाफ बुधवार को होगा।