फिल्म का विरोध लिया वापस ‘पद्मावत’ से खुश हुई करणी सेना।

मुंबई. पिछले कुछ दिनों से चर्चित फिल्म ‘पद्मावत’ का विरोध अब ठंडा पड़ता नजर आ रहा है। फिल्‍म की प्रदर्शित होने से पहले एक सप्ताह बाद शुक्रवार को राजपूती करणी सेना की महाराष्ट्र इकाई ने एक बयान जारी कर कहा कि,”उन्होंने फिल्म का विरोध वापस ले लिया है। फिल्म में राजपूतों की वीरता और त्याग को दिखाया गया है।”
राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना (महाराष्‍ट्र विंग) के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष योगेन्‍द्र सिंह कटारा ने अधिकृत पत्रिका में बयान जारी कर कहा है कि फिल्‍म में राजपूतों की वीरता दिखाई गई है।करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामाड़ी के नाम का जिक्र करते हुए कहा गया है कि उनके कहने पर कुछ लोगों ने मुंबई में फिल्म देखी और पाया की फिल्म राजपूतों की वीरता दिखाई गयी है।
पत्र में लिखा गया है, ‘हम ये बताते हुए बहुत गर्व अनुभव कर रहे हैं कि फिल्म में राजपूतों की वीरता और त्याग का बहुत ही सुंदर चित्रण किया गया है और ,”सेना ने जिन राज्यों में फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया, अब वहां वो खुद इसकी रिलीज में मदद करेगी। फिल्म देखने के बाद हर राजपूत गर्व महसूस करेगा।”