फिलिस्तीन में आपात स्थिति 30 दिनों के लिए बढ़ाई गई

रामल्ला, 2 फरवरी (आईएएनएस)। फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने राज्य क्षेत्रों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए आपात स्थिति को 30 दिन और बढ़ा दिया है।

सरकारी फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफा ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि विस्तार मंगलवार से शुरू होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रधानमंत्री मोहम्मद इश्ताय ने रामल्ला में कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक में कहा कि उनकी सरकार को दो सप्ताह के भीतर 50,000 कोरोनवायरस के टीके प्राप्त होने की उम्मीद है।

इश्ताय ने कहा, सरकार को कई सोर्स से 50,000 टीकों की पहली खेप मिलेगी, जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण इंटरनेशनल कोवैक्स फैसिलिटी के माध्यम से है।

कोवैक्स कोरोनोवायरस के टीकों के वितरण के लिए डब्ल्यूएचओ समर्थित एक वैश्विक योजना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी फिलिस्तीनी क्षेत्रों में फरवरी के मध्य से टीकाकारण शुरू होगा।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी