फिलिपींस में कोरोना के 1,888 नए मामले

मनीला, 21 फरवरी (आईएएनएस)। फिलिपींस में रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 1,888 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 561,169 पहुंच गई।

सिंहुआ न्यूज एजेंसी के रिपोर्ट अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान 9,737 मरीजों को ठीक कर विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जिससे कोरोनावायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 522,843 हो गई है।

बयान में कहा गया है कि इस दौरान घातक वायरस से 20 अन्य मरीजों की मौत हो गई, जिससे देश में कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 12,088 तक पहुंच गई है।

फिलिपींस में अभी तक 80 लाख टेस्ट किए गए हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी-एसकेपी