फिडे के संविधान में बदलाव प्राथमिकता : निगेल शॉर्ट

चेन्नई, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)| विश्व शतरंज महासंघ (फिडे) के उपाध्यक्ष और ब्रिटेन के ग्रैंड मास्टर निगेल शॉर्ट ने कहा है कि फोरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट को सार्वजनिक करना और फिडे के संविधान में तत्काल सुधार करना हमारी प्राथमिकता है।

शॉर्ट ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि 2020 विश्व चैम्पियनशिप के मैच संयुक्त अरब अमीरात में हो सकते हैं।

रूस के पूर्व उपप्रधानमंत्री अकार्डी डवोरकोविच के नेतृत्व वाली फिडे की नई टीम ने पुराने प्रबंधन द्वारा किए गए गलत कामों को जखीरा निकालने के लिए फोरेंसिक ऑडिट की शुरुआत की है।

शॉर्ट ने कहा, “हमने कभी नहीं कहा कि हम रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करेंगे। समय के साथ ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी।”

फिडे की अतिरिक्त आम सभा यूएई में हो सकती है जहां फिडे के संविधान में बदलाव करने के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा। शॉर्ट ने कहा कि कोशिश फिडे के अध्यक्ष बोर्ड को 26 से 15 सदस्यों का बनाने की है।

शॉर्ट ने फिडे की मौजूदा टीम की तारीफ की और कहा कि यह टीम साफ सुथरी है जिसमें अधिकतर खिलाड़ी हैं।

उन्होंने कहा, “अब फिडे प्रबंधन में ज्यादा खिलाड़ी हैं। पहले कई दशकों तक खिलाड़ियों के हितों को नजरअंदाज किया गया था। हम एक दम राष्ट्रीय शतरंज महासंघों (एनसीएफ) से उनके संविधान में बदलाव करने को नहीं कह सकते।”