फरवरी में जीएसटी संग्रह 1.13 लाख करोड़ के पार

नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)। फरवरी 2021 में सकल जीएसटी राजस्व में सालाना आधार पर सात प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और इस महीने में जीएसटी संग्रह 1.13 लाख करोड़ रुपये से अधिक दर्ज किया गया है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि फरवरी, 2021 में सरकार को सीजीएसटी के रूप में 21,092 करोड़ रुपये, एसजीएसटी के तहत 27,273 करोड़ रुपये और आईजीएसटी के रूप में 55,253 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जिनमें माल के आयात से 24,382 करोड़ रुपये मिले और उपकर (सेस) से सरकार को 9,525 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।

फरवरी 2021 के महीने में केंद्र और राज्यों के रेगुलर सैटलमेंट और एड-हॉक सैटलमेंट के बाद का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 67,490 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 68,807 करोड़ रुपये है।

राजस्व के मोर्चे पर केंद्र सरकार के लिए यह अच्छी खबर है। यह लागातार तीसरा महीना है, जब जीएसटी संग्रह 1.11 लाख करोड़ से अधिक रहा है और लगातार पांचवें महीने सरकार को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक जीएसटी मिला है। कोरोना महामारी के बावजूद यह साफ तौर पर देश की तेज आर्थिक वृद्धि को दर्शाता है। अब आर्थिक गतिविधियों में रिकवरी होने से जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है।

वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि यह आर्थिक सुधार और अनुपालन में सुधार के लिए कर प्रशासन द्वारा उठाए गए विभिन्न उपायों के प्रभाव का स्पष्ट संकेत है।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके