प्रसार भारती और बांग्लादेश रेडियो के बीच करार

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)| भारत और बंगलादेश ने सूचना और प्रसारण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण करार किया है। यह करार मंगलवार को नई दिल्ली में दोनों देशों के सूचना मंत्रियों की मौजूदगी में किया गया। भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और बंगलादेश के सूचना मंत्री मुहम्मद एच. महमूद की मौजूदगी में दोनों देशों ने बंग बंधु मुजीबुर्रहमान की जीवनी पर आधारित एक बायोपिक बनाने का फैसला किया है। इस बायोपिक को मुजीबुर्रहमान की जन्मशती के मौके पर रिलीज किया जाएगा।

ध्यान रहे कि बांग्लादेश सरकार बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति की जन्मशती को 17 मार्च, 2020 से 17 मार्च, 2021 के बीच मनाने का फैसला किया है। एक पूरा साल मुजीब ईयर के नाम से मनाए जाएगा।

इस मौके पर प्रसार भारती और बंग्लादेश रेडियो ने एयर टाइम को साझा करने का भी फैसला किया है।

इस मौके पर जावड़ेकर ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है। इससे दोनों देशों के बीच दोत्ती और प्रगाढ़ होगी। जावड़ेकर ने कहा, “हम चाहते हैं कि बांग्लादेश टीवी के और बांग्लादेश बेतार रेडियो के बीच भी और अधिक सहयोग बढ़े।”

जावड़ेकर ने आश्वासन दिया है कि भारत सरकार ढाका में बनाई जा रही बंगबंधु फिल्म सिटी की स्थापना में सहयोग करेगी।