प्रधानमंत्री ने मानव श्रृंखला के लिए बिहार को दी बधाई

पटना, 20 जनवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में जल-जीवन-हरियाली अभियान और नशामुक्ति अभियान के पक्ष में तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरोध में रविवार को बनी राज्यव्यापी मानव श्रृंखला की तारीफ करते हुए कहा कि “जब पूरा समाज एकजुट होकर आगे बढ़ता है, तभी सकारात्मक परिवर्तन आता है।” प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए बिहार के लोगों के बधाई देते हुए लिखा, “जब पूरा समाज एकजुट होकर आगे बढ़ता है, तभी सकारात्मक परिवर्तन आता है। जन जागरण के इस अभियान के लिए मैं बिहार की जनता और राज्य सरकार को बधाई देता हूं।”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को ट्वीट कर लिखा था, “आज जल-जीवन-हरियाली अभियान तथा नशा मुक्ति अभियान के पक्ष में तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरोध में 5,16,71,389 बिहारवासियों ने ऐतिहासिक 18,034 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई।”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “पर्यावरण संरक्षण तथा जलवायु परिवर्तन एवं अन्य सामाजिक सुधार के अभियानों के प्रति जागरूकता फैलाने में यह मानव शृंखला मील का पत्थर साबित होगी। बिहारवासियों को उनके इस अभूतपूर्व समर्थन हेतु हृदय से धन्यवाद।”

उल्लेखनीय है कि बिहार में रविवार को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला बनाई गई थी, जिसमें पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई मंत्री और अधिकारी उपस्थित थे।