प्याज की कीमतों पर बनी हुई है सरकार की नजर : वित्तमंत्री

 नई दिल्ली, 13 दिसंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि प्याज की कीमतों पर सरकार की नजर बनी हुई है और देश में प्याज की आवक बढ़ने से कीमतों में धीरे-धीरे सुधार होने लगा है।

 बारिश के होने के कारण देश में प्याज की नई फसल खराब हो जाने से इसकी कीमतों में भारी इजाफा हो गया है।

प्याज के दाम में वृद्धि को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि प्याज की कीमतें कुछ जगहों पर घटने लगी हैं लेकिन अभी उतनी गिरावट नहीं आई है जितनी की जरूरत है।

उन्होंने कहा, “मंत्रियों का समूह हर एक या दो दिन पर प्याज की कीमतों की समीक्षा करता है और समीक्षा के बाद आयात को लेकर फैसले लिए जा रहे हैं।”

मालूम हो कि देश में प्याज की उपलब्धता कम होने के कारण कुछ जगहों पर पिछले सप्ताह खुदरा प्याज 200 रुपये किलो तक बिकने लगा था, देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में अभी भी प्याज का भाव 70-120 रुपये प्रति किलो बना हुआ है।