पैरालम्पिक (तीरंदाजी) : राकेश कुमार रैंकिंग राउंड में तीसरे स्थान पर रहे

टोक्यो, 27 अगस्त (आईएएनएस)। राकेश कुमार यहां चल रहे पैरालम्पिक के तीरंदाजी इवेंट के रैंकिंग राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान पर रहे जबकि अन्य दो भारतीय तीरंदाजों ने भी एलिमिनेशन राउंड में जगह बनाई।

तीनों भारतीयों में राकेश ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और रैंकिंग राउंड में 72 एरोव्स में 699 का स्कोर किया। श्याम सुंदर स्वामी 682 के स्कोर के साथ 21वें नंबर पर रहे।

महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन में भारत की ज्योति बालियान 671 स्कोर के साथ 15वीं रैंकिंग पर रही। इसके साथ ही उन्होंने ने भी एलिमिनेशन राउंड में जगह बनाई जिसके मैच शनिवार को होंगे।

पुरुष कंपाउंड ओपन में चीन के ही जिहाओ 705 के स्कोर के साथ लीड पर रहे। ईरान के रामेजान बिआबानी दूसरे नंबर पर रहे।

राकेश और स्वामी को 1/16 एलिमिनेशन राउंड में बाई मिला है। राकेश का सामना इराक के सुलाएमान से होगा जबकि स्वामी अमेरिका की मैट स्टट्जमैन के खिलाफ खेलेंगे।

ज्योति 1/16 एलिमिनेशन राउंड में आयरलैंड की केरिए लोउइसे लिओनार्ड का सामना करेंगी।

— आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस