पेरिस पुलिस ने 100 से अधिक हिंसक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया

बीजिंग, 17 नवंबर (आईएएनएस)| फ्रांस के येल्लो वेस्टस प्रदर्शनकारियों ने पेरिस, नानट, लियोन्स शहरों में पुलिस के साथ झड़प की। पेरिस की पुलिस ने इस मामले में 147 हिंसक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। फ्रांस के अखबार ले फिगारो के अनुसार, अधिकांश प्रदर्शनकारियों ने दुकानों, बैंकों, होटलों और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया और उनके साथ मुठभेड़ की। पलेस ड इटाली में हिंसा बढ़ने की वजह से पेरिस पुलिस ब्यूरो ने वहां जुलूस निकालने की अनुमति रद्द कर दी।

जुलूस के कारण पेरिस के केंद्र में मेट्रो के कई स्टॉप बंद किए गए। कुछ प्रदर्शनकारी पेरिस रिंग रोड पर भी पहुंचे, जिससे वहां की यातायात व्यवस्था चरमरा गई।

स्थानीय मीडिया के अनुसार फ्रांस सरकार ने कई कदम उठाकर येल्लो वेस्ट्स आंदोलन को बहुत कमजोर कर दिया है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)